enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी में बारिश का कहर, देर रात बारिश से शहर बना टापू, कई क्षेत्रों से संपर्क कटा...

एमपी में बारिश का कहर, देर रात बारिश से शहर बना टापू, कई क्षेत्रों से संपर्क कटा...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के अनेक जिलों के साथ-साथ नर्मदापुरम जिले में भी बारिश का सितम ये है कि अब तक 11 घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। शहर से लेकर कई ग्रामीण इलाकों में बारिश आफत बनकर टूटी है। नर्मदापुरम शहर और सोहगपुर, डोलरिया ग्रामीण सहित अन्य क्षेत्रों में राहत शिविर लगाए गए हैं।
अधिकारी फील्ड में उतरकर काम कर रहे हैं। रविवार को सुबह से ही ADM, सभी SDMs, सभी CEOs, सभी CMOs और तहसीलदार फील्ड में उतरे नजर आए।

भारी बारिश के अलर्ट के बाद, कलेक्टर ने अफसरों को दिए निर्देश
मौसम विभाग ने यहां आज फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नर्मदापुरम में बारिश के कहर के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी ने प्रशासन को सकते में ला दिया है।
मौसम विभाग की ओर से नर्मदापुरम समेत एमपी के कई शहरों और जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद जिला कलेक्टर सोनिया मीना ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने तुरंत चिकित्सा और आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं।
शोभापुर पिपरिया मुख्य मार्ग, बनवारी मोकलवाडा रपटा एवं हथवास सिलारी रपटा, नगर परिषद बनखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ओल नदी पर मार्ग बाधित हुआ। कर्मचारी सुरक्षा हेतु तैनात कर दिए गए हैं।
उधर पचमढ़ी में भारी भूस्खलन के बाद आवाजाही बंद
वहीं नर्मदापुरम स्थित मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी में भारी भू-स्खलन हो गया। जिससे यहां आवागमन बाधित हो गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यहां टूरिस्ट की एंट्री फिलहाल रोक दी है।
नर्मदापुरम जिले में सबसे ज्यादा बारिश 9.5 इंच पिपरिया में दर्ज की गई। वहीं इटारसी में 6 इंच बारिश हुई है, तो नर्मदापुरम शहर में सबसे कम ढाई इंच बारिश

Share:

Leave a Comment