enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब नहीं भटकेंगे इन कोर्सों के लिए सीधी के छात्र,रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अंतिम अवसर...

अब नहीं भटकेंगे इन कोर्सों के लिए सीधी के छात्र,रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने का अंतिम अवसर...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए सीएलसी द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन पंजीयन दिनांक 18 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक होगा तथा सीट आवंटन की सूची 27 जुलाई को प्रकाशित होगी। पूर्व में भी सूचित किया गया है कि महाविद्यालय में मनोविज्ञान, कंप्यूटर साइंस, बायोटेक, बीएससी एग्रीकल्चर एवं बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट के कोर्स प्रारंभ हो रहे हैं। रोजगारोन्मुखी इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को जॉब के लिए भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि सरलता से उपलब्ध होगा। बीकॉम इन रिटेल ऑपरेशन मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम क्रिस्प नामक संस्था के सहयोग से प्रारंभ हो रहा है जिन्होंने आश्वस्त किया है कि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को जॉब की गारंटी होगी। संस्था उन्हें तुरंत जाब उपलब्ध कराएगी। उच्च शिक्षा विभाग की मंशा है कि इन पाठ्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी के सिंह ने कहा कि अब जिले के विद्यार्थियों को उक्त पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही आग्रह किया है कि इन पाठ्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी प्रवेश लें और इस अवसर का लाभ उठाएं।

Share:

Leave a Comment