enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बुजुर्गों को बजट में बड़ी सौगात दे सकती है मोदी सरकार,

बुजुर्गों को बजट में बड़ी सौगात दे सकती है मोदी सरकार,

इंदौर(ईन्यूज एमपी)--केंद्र सरकार 23 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है। लोकसभा चुनाव के चलते फरवरी माह में अंतरिम बजट पेश किया गया था। इसके बाद अब पूर्ण बजट पेश होगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस बजट में सरकार विभिन्न वर्गों को लेकर बड़े फैसले ले सकती है। खास तौर पर सीनियर सिटीजन के लिए बड़ी घोषणा होने की उम्मीद है, क्योंकि फरवरी माह में इस वर्ग के लिए कोई खास फैसले नहीं किए गए थे।मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट होगा। प्रत्येक वर्ग को इस बजट से उम्मीद है। संभावना है कि पूर्ण बजट में सरकार हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर डिडक्शन राशि को बढ़ाने का फैसला ले सकती है।
क्या मिल सकती है सुविधा

दरअसल, इनकम टैक्स के नियम 80डी के अनुसार सरकार स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर सरकार इनकम टैक्स में कटौती की सुविधा देती है। वर्तमान में सामान्‍य व्‍यक्ति को 25 हजार रुपये की कटौती की लाभ मिलता है, जबकि सीनियर सिटीजन यानी 60 साल या इससे अधिक उम्र के व्यक्ति को प्रीमियम पर 50 हजार रुपये की टैक्स कटौती का लाभ मिलता है।
यहां टैक्स कटौती का अर्थ इनकम टैक्स में छूट से है। आईटीआर फाइल करने के दौरान आयकर दाता इस छूट का दावा कर सकता है। उदाहरण के लिए यदि कोई 60 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति 35 हजार रुपये तक की प्रीमियम भरता है, तो वह टैक्‍स 25 हजार रुपये तक की छूट का दावा कर सकता है। वहीं, यदि कोई 60 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति 60 हजार रुपये की प्रीमियम जमा करता है, तो उसे इनकम टैक्स में 50 हजार रुपये तक की छूट मिलेगी

Share:

Leave a Comment