नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)__शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट में आई तकनीकी दिक्कतों के कारण इससे जुड़े दुनियाभर के तमाम सर्वर ठप हो गए। हवाई और रेल सेवाओं सहित बैंकिंग और अन्य सेक्टरों पर इसका असर देखा गया। बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट को सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी क्राउडस्ट्राइक द्वारा किए गए एक अपडेट की वजह से ये समस्या आई थी।जिन सिस्टम में क्राउडस्ट्राइक का नया अपडेट आता रहा। वह सब क्रैश होते चले गए। इसके बाद कंपनी ने इस नए अपडेट को अपनी वेबसाइट से हटा दिया। जिसके बाद कुछ सर्विस बहाल होने लगी।भले की माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस दोबारा शुरू हो गई हो, लेकिन अभी भी इसमें तकनीकी समस्याएं आ रही हैं। विमान कंपनियों के अनुसार फ्लाइट का संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है, लेकिन अब भी इसमें देरी हो रही है। मीडिया कंपनियों में भी समचार का प्रसारण नहीं हो रहा है। ब्रिटेन के स्काई न्यूज और ऑस्ट्रेलिया के एबीसी में इस तरह की समस्याएं आ रही है।क्राउडस्ट्राइक का कहना है कि कंपनी ने इस समस्या का समाधान निकाला है और जो कंपिनयां इससे प्रभावित हुई है, उनके साथ संपर्क में है और उनकी मदद की जा रही है। क्राउडस्ट्राइक के सीईओ जॉर्ज कुर्ट्ज ने बताया कि सभी सिस्टम को फिर से चालू होने में कुछ समय लग सकता है।