enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बूंदे गिराकर आस बंधा रहे बादल, फिर आएगी बरखा और बरसेगी झूम-झूमके

बूंदे गिराकर आस बंधा रहे बादल, फिर आएगी बरखा और बरसेगी झूम-झूमके

ग्वालियर (ईन्यूज एमपी )--- ग्वालियर-चंबल अंचल के नीचे के हिस्से में स्थित जिलों से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण वर्षा कमजोर पड़ गई है। गुना-सागर से होकर गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण पूरे मालवा में खूब वर्षा हो रही है, जबकि ग्वालियर-चंबल अंचल के आसमान में बादल तो आते पर मुश्किल से बूंदाबांदी ही करा पा रहे हैं। शुक्रवार को दिन भर में 0.8 एमएम वर्षा हो सकी। हालांकि ये बादल आस बंधा रहे हैं कि फिर आएगी बरखा और झूमकर बरसेगी।शनिवार और रविवार को ऐसे ही हालात रहने वाले हैं। अगले तीन दिन और गर्मी झेलनी होगी उसके बाद ही वर्षा के आसार बनेंगे। शुक्रवार को दिन के तापमान में बीते रोज से भले ही 1.4 डिसे की कमी आई, पर उमस भरी गर्मी का अहसास भरपूर रहा। हालांकि रात के पारे में 2.8 डिसे की कमी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है।दिन जैसे-जैसे आगे बढ़ा धूप के तेवर भी तीखे होने लगे तो सुबह साढ़े 11 बजे तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन दिन में आसमान में बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हुई तो पारा दोपहर ढाई बजे घटकर 30.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिन में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम पारा 26.9 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह के समय हवा में नमी 88 और दोपहर में 89 फीसद दर्ज की गई। अबतक कुल वर्षा 438.5 डिसे दर्ज की गई।

Share:

Leave a Comment