enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गुजरात से सीधी पंहुची 2 लाख से अधिक का स्मैक वरामद, संदिग्ध मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार...

गुजरात से सीधी पंहुची 2 लाख से अधिक का स्मैक वरामद, संदिग्ध मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले में अबैध नशे की सप्लाई का गोरखधंधा लम्बे अर्से से फलफूल रहा है , हाल ही में गुजरात से मध्यप्रदेश में की जा रही स्मैक सप्लाई का खुलासा कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया जिसमें दो लाख से अधिक का स्मैक सहित संदिग्ध मोवाइल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कोतवाली पुलिस को कामयाबी मिली है । बतादें कि थाना प्रभारी कोतवाली को शहर भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर व्लू कलर के लोवर व गुलाबी रंग की टी शर्ट पहने हुए है एवं नीले रंग का पीट्ठू बैग लिया हुआ है जो पुराना वस स्टैण्ड़ सीधी पर सप्लाई करने के लिए आ रहा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में एक टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान पुराना बस स्टैण्ड सीधी रवाना किया गया जंहा पर मुखबिर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति पुराना बस स्टैण्ड पर फुलकी के ठेले के बाजू मे खड़ा हुआ मिला जिससे नाम पता पूंछा तो अपना नाम आला सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बेराठ थाना गोबर्धन जिला शिवपुरी का होना बताया जिसकी हमराह स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष तलासी ली गई जो तलासी मे आरोपी उक्त के कब्जे मे रखे बैग से सफेद रंग की पोलीथीन मे स्मैक जैसा सफेद रंग का पावडर प्राप्त हुआ जिसे इलेक्ट्रानिक तराजू बांट पर वजन कराया जो कुल बजन 23.38 ग्राम कीमती करीबन 2.5 लाख रूपये होना पाया गया एवं दो मोबाइल फोन प्राप्त हुये। आरोपी उक्त से स्मैक पावडर 23.38 ग्राम कीमती करीबन 2.5 लाख रूपये एवं दो मोबाइल फोन कीमती 30 हजार रूपये जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछतांछ की गई जो अपने कथन मे बताया कि उक्त मादक पदार्थ रोहित सिंह, सुनील चौरसिया निवासी व्हीआईपी प्लाजा G27 बेसू सूरत गुजरात से बिक्री हेतु लाना बताया। आरोपी आला सिंह पिता स्व गोपाल सिंह उम्र 27 निवासी बेराठ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी म.प्र, रोहित सिंह निवासी व्हीआईपी प्लाजा G27 बेसू सूरत गुजरात एवं सुनील चौरसिया निवासी व्हीआईपी प्लाजा G27 बेसू सूरत गुजरात का युक्त कृत्य धारा 8/21,22,27-ए,29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने पर युक्त आरोपीयो के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

Share:

Leave a Comment