इन्दौर(ईन्यूज एमपी )--- लाइन और आउटर रिंग रोड इंदौर के प्रभावित किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया। हातोद तहसील के पाल कांकरिया गांव में किसान एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। इसमें इंदौर, देवास और धार जिले के किसान शामिल हुए। किसान बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा देने की मांग कर रहे है।किसान नेता हंसराज मंडलोई एवं जनपद सदस्य पवन सिंह यादव ने बताया कि आउटर रिंग रोड पूर्वी पश्चिमी के प्रभावित किसानों ने आउटर रिंग रोड योजना को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दिया। साथ देने के लिए इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन एवं पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क के किसान भी प्रभावित किसानों के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर शामिल हुए।कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल विधानसभा सांवेर कि कांग्रेस प्रत्याशी रही रीना बोराशी सेतिया एवं सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सकरी रहे प्रदेश कांग्रेस सचिव विजय बंटी राठौर के अगुवाई में किसानों के आंदोलन में पहुंचे।धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ किसान नेता कृष्णकांत पटेल, आनंदीलाल भुचाला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंदर सिंह आंजना, जनपद सदस्य केदार पटेल, मोहन मुकाती, हरि सरपंच, विष्णु गुड्डू, राजेश चौहान ने संबोधित किया।