enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब सीधी में भी होगी UPSC और MPPSC की निः शुल्क तैयारी,कलेक्टर स्वरोचिष की अनुकरणीय पहल...

अब सीधी में भी होगी UPSC और MPPSC की निः शुल्क तैयारी,कलेक्टर स्वरोचिष की अनुकरणीय पहल...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- अब सीधी जिले में भी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी की निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही है और इसके लिए नगरपालिका सीधी पर‌ रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक शुरू हो रहा है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही है।

अपर कलेक्टर राजेश शाही की अध्यक्षता में‌ निःशुल्क कोचिंग की तैयारियों को लेकर बैठक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में सीएमओ मिनी अग्रवाल,आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के संयुक्त संचालक सोनू प्रकाश एवं रामलखन मीणा, सहायक संचालक विष्णु योगी उपस्थित थे। कोचिंग नोडल सीएमओ मिनी अग्रवाल ने बताया कि सीधी के छात्र छात्राओं के लिए यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस शुरू की जा रही है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन नगरपालिका सीधी के पार्षद कक्ष पर 16 जुलाई से 22 जुलाई तक किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद जल्द से जल्द निःशुल्क कोचिंग क्लासेस जिला प्रशासन द्वारा शुरू की जा रही है। इच्छुक छात्र छात्राएं उपस्थित होकर अपना रजिस्ट्रेशन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नगरपालिका सीधी के पार्षद कक्ष पर करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 16 जुलाई से 22 जुलाई तक जारी रहेगा।

Share:

Leave a Comment