सीधी(ईन्यूज एमपी)- उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 55 उन्नयित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह गृह मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का इंदौर से संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आज से संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के नाम से जाना जायेगा। यह जिले के लिए उपलब्धि है। उन्होने कहा कि उन्होंने भी अपनी शिक्षा संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी से 1972-73 में प्राप्त की है। यह महाविद्यालय दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद डाॅ. मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य में कुछ बनने एवं बिगड़ने का यही समय है। हमेशा यही प्रयास करें कि महाविद्यालय में जो भी समय दे रहें है उसका सही उपयोग करें और अपने साथ महाविद्यालय एवं जिले का भी विकास करें। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में जो भी संसाधन नहीं है उसकी उन्नति के लिए और अधिक प्रयास करूंगा। विधायक सीधी रीती पाठक ने कहा कि आज इस बात की खुशी है कि सामान्य महाविद्यालय से प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में उन्नयन होने से ज्यादा सुविधाएं एवं पाठ्यक्रम संचालित है। नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में अब संस्कृति को भी प्राथमिकता दी गई है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालयों को बस की सुविधा प्रदान की गई है जिसमें बच्चे 1 रूपये में सफर कर सकते है। बस चिन्हित स्थानों पर ही रूकेगी। विधायक धौहनी कुॅवर सिंह टेकाम ने कहा कि महाविद्यालय उन्नति कर रहा है। मैने भी अपनी शिक्षा संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी से प्राप्त की है। विधायक श्री टेकाम ने प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनाया गया है जिससे शिक्षा में और अधिक वृद्धि हो गई है जिससे महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करेगें। विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के महाविद्यालयों के साथ-साथ अपने जिले के संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी मे उन्नयन किया गया है। उन्होने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सभी जिलों मे एक साथ चालू हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. पी.के. सिंह ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय में खुले नवीन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी तथा महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डाॅ. अरविन्द कुमार त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. आर.बी.एस. चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, इन्द्रशरण सिंह चौहान, कमलेश्वर चतुर्वेदी, अजय मिश्रा, पुष्पराज सिंह, भोला गुप्ता, देवेन्द्र त्रिपाठी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. प्रभाकर सिंह, डाॅ. के.एम. नेताम, डाॅ. संतोष सिंह, डाॅ. आर.एन. स्वर्णकार, डाॅ. पी.के. शर्मा, डाॅ. गुलशेर अहमद, डाॅ. अश्वनी कुमार द्विवेदी, डाॅ. वाईपी साहू, गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी विद्यार्थी पुस्तक सहायता प्रकोष्ठ, भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विद्यावन एवं विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ का फीता काटकर सांसद एवं विधायक द्वारा उद्घाटन किया गया। साथ ही विद्यार्थी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के उपरांत विद्यावन में सभी अतिथियों द्वारा पौधा रोपण का कार्य किया गया।