enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने पर अब किया जायेगा पुरष्कृत, SP सीधी के निर्देंश में जारी है प्रचार प्रसार...

सड़क दुर्घटना में घायल की सहायता करने पर अब किया जायेगा पुरष्कृत, SP सीधी के निर्देंश में जारी है प्रचार प्रसार...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में व्यापक रोकथाम के लिए एवं सड़क दुर्घटना में घायलों की जिंदगी बचाने के लिए गुड सेमिरिटन योजना का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किए जाने का आदेश दिया गया है। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा "गुड सेमेरिटन" योजना संबंधित जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु यातायात थाना प्रभारी सहित जिले के सभी संबंधितो को निर्देशित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यातायात थाना प्रभारी उनि. डी.डी. सिंह द्वारा इस योजना "एक नेक व्यक्ति" के प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर, फ्लेक्स तैयार कर विभिन्न स्थानों में लगवाए जा रहे हैं तथा पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। आम जनमानस को इस योजना के बारे में पता चल सके, और सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद कर नेक व्यक्ति बनने का अवसर प्राप्त हो सके। योजना के प्रचार प्रसार हेतु आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को उप पुलिस अधीक्षक सीधी गायत्री तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, महिला थाना प्रभारी निरी रीता त्रिपाठी एवं यातायात थाना प्रभारी उनि डी.डी. सिंह द्वारा सामूहिक रूप से उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में एवं थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा काशी हायर सेकेण्डरी स्कूल अमिलिया में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाकर "गुड सेमेरिटन" के बारे में बताया गया।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल/ ट्रामा सेंटर तत्परता के साथ पहुंचाकर उसकी जान बचाना है।* ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भारत देश में कम किया जा सके, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा लेता है तो, उसे शासन की इस योजना के तहत नेक व्यक्ति घोषित कर 5000 रुपए की राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment