enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में PM कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह 14 को...

सीधी में PM कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह 14 को...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों के 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन गृह मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से लाइव किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर महाविद्यालय में आयोजित समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में भी इंदौर से होने वाले सीधे प्रसारण से 1 घंटे पूर्व महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसका स्वरूप इंदौर में होने वाले सीधे प्रसारण के समान ही होगा। संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय में उद्घाटन की तैयारी महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा की जा रही है। महाविद्यालय के कार्यक्रम को भी टू वे कम्युनिकेशन के माध्यम से इंदौर से देखा जा सकेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के मध्य प्रचार प्रसार के लिए महाविद्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया। साथ ही समाज के अग्रणी लोगों एवं महाविद्यालय में अध्यनरत बीए/ बीएससी/ बीकॉम एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के नवप्रवेशी एवं विगत सत्र के अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन समारोह में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। सत्र 2024-25 के लिए नव प्रवेशित विद्यार्थियों से विशेष आग्रह है कि 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को अपरान्ह 1:00 बजे के पूर्व कार्यक्रम में महाविद्यालय में आवश्यक रूप से पहुंचने का कष्ट करें।

Share:

Leave a Comment