सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी प्रवास के दौरान कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद द्वारा ग्राम पंचायत खिरखोरी के छपरहिया टोला में अमृत सरोवर तथा रेवनार नदी में बने चेक डैम का निरीक्षण किया गया। उन्होंने हितग्राहियों अमृत लाल कोल एवं अन्य को अमृत सरोवर को मत्स्य पालन के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्य में हितग्राहियों को आवश्यक तकनीकी सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संतोष त्रिपाठी, उपायुक्त डीएस सिंह, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा हिमांशु तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी अशोक तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।