सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के मझौली तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेने का वीडियो बुधवार को वायरल हो रहा है। वीडियो में राजस्व निरीक्षक धर्मराज गुप्ता किसान देवराज साकेत निवासी पाड़ से 5 हजार रुपए लेते दिख रहे हैं। वही वीडियो में किसान कह रहा है कि 15 हजार देने थे जिसमें 5 हजार की आखिरी किस्त देने के लिए आया हूं। बताया गया कि किसान ने सीमांकन और नक्शा तरमीन के लिए आवेदन दिया था। लेकिन आरआई ने कहा कि केवल इतने रुपए में नक्शा तरमीन और सीमांकन नहीं होगा। इसके बाद किसान पैसे देने के लिए आया तो उसने वीडियो बना लिया। मझौली सीडीएम आरपी त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो मार्च का है। कर्मचारी पर कार्रवाई की गई है। उन्हें जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया गया था।