enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सिंगरौली से भोपाल तक बनेगा इंडिस्ट्रियल कॉरिडोर, 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार...

सिंगरौली से भोपाल तक बनेगा इंडिस्ट्रियल कॉरिडोर, 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के ऊर्जा की राजधानी और मध्य प्रदेश की राजधानी के बीच जल्द ही इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने जा रहा है और सिंगरौली से भोपाल तक बनने वाले इस कॉरिडोर की लंबाई 676 किलोमीटर होगी इस कॉरिडोर में पांच रूट शामिल होंगे जिससे प्रदेश में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और इसके साथ ही प्रदेश के करीब 50000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा इस पूरे प्रोजेक्ट पर नेशनल हाईवे और एमपीआरडीसी मिलकर काम कर रहे हैं इसके लिए तैयारी भी जोर-शोर से शुरू हो गई है.

किधर से होगा सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेसवे का रूट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेसवे का रूट सागर, दमोह, सतना, रीवा, सीधी होते हुए सिंगरौली से भोपाल को जोड़ेगा जिसकी कुल लंबाई 676 किलोमीटर होगी और इसको विंध्य एक्सप्रेसवे के नाम से जाना जाएगा इस रूट पर वाहनों को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने की छूट रहेगी यानी कि सिंगरौली से भोपाल की दूरी महज 5-6 घंटे में पूरी कर ली जाएगी.

सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेसवे के बन जाने से क्या होगा फायदा
सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस यानी कि विंध्य एक्सप्रेसवे के बन जाने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा, विकसित औद्यौगिक हब के आसपास लोग बसेंगे जिससे शहर में आबादी का दबाव हटेगा, औद्योगिक विकास के लिए ट्रांसपोर्ट में आने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी, नये औद्योगिक हब को बढ़ावा मिलेगा.

जानकारी की जा रही है इकट्ठा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हाईवे और एमपीआरडीसी इस प्रोजेक्ट पर काम करने में लगे हुए हैं और जिला प्रशासन से सभी रास्तों के जमीनों की रिपोर्ट मांगी गई है और वह दिन दूर नहीं जब यह एक्सप्रेसवे बनकर तैयार होगा और कई जिलों के साथ-साथ मध्य प्रदेश के विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी.

Share:

Leave a Comment