enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मोहन सरकार का पहला बजट आज, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट...

मोहन सरकार का पहला बजट आज, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे। मंगलवार को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है।

विधानसभा के मानसून सत्र में आज पेश होने वाला बजट 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक के होने का अनुमान है। इसमें महिलाओं, बच्चों और कृषि के साथ सभी वर्गों के लिए प्रावधान हो सकते हैं। इसमें प्रदेश के लोगों पर कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।

लोकसभा चुनाव के बाद आज प्रदेश सरकार का पूर्ण बजट प्रस्तुत होने जा रहा है। इसके पहले अंतरिम बजट पेश हुआ था। प्रदेश सरकार का पूरा फोकस सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना है।
विधानसभा में पेश की गई आर्थिक सर्वेक्षण रिपोट में प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में 10,055 रुपये की बढ़त हुई है। यह सालाना एक लाख 42 हजार 565 रुपये पर पहुंच गई है। इसके पहले यह एक लाख 32 हजार 10 रुपये थी। यह प्रदेश में बढ़ती अर्थव्यवस्था के संकेत बताए जा रहा है।

Share:

Leave a Comment