भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर मध्य प्रदेश सरकार की ओर नया फरमान जारी किया गया है. नए फरमान के मुताबिक अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को सुबह 10 से शाम 6 तक कार्यालय में उपस्थित अनिवार्य होगी. सामन्य प्रशासन विभाग में सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं. दरअसल, सीएम डा. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह फरमान सुनाया है. इसके जरिए सरकार प्रदेश के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की दफ्तर में उनकी उपस्थिति की निगरानी रखेगी. सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचने और शाम 6 बजे काम करने का फरमान मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ओर से जारी निर्देश में प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को सरकारी दफ्तर में पहुंचने और कार्यालय छोड़ने का समय तय किया है. जारी निर्देश के मुताबिक अब प्रदेश कर्मचारियों को सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति जरूरी है और कार्यालय छोड़ने का समय शाम 6 बजे निर्धारित किया गया है.