enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश खाद्य सुरक्षा प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चार रेस्टोरेंट को किया सीज...

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, चार रेस्टोरेंट को किया सीज...

मध्यप्रदेश (ईन्यूज एमपी)- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जाँच के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा हॉकर कॉर्नर, शिवाजी नगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट मित्रम में कॉकरोच की उपस्थिति तथा गन्दगी में भोजन का निर्माण और विक्रय होना पाया गया। साथ ही खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति नहीँ होना पाया गया। इसी दुकान के समीप स्थित मुंबई पाव भाजी, पंडित जी चीला वाले तथा बाबा जलेबी में भी अत्यंत गन्दगी तथा अव्यवस्था के बीच भोजन का निर्माण होना पाया गया। इनमें से मुंबई पाव भाजी तथा बाबा जलेबी में खाद्य पंजीयन/अनुज्ञप्ति नहीं होना पाया गया।
आमजन को अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में बनाये जा रहे दूषित भोजन से बचाने के उद्देश्य से चारों प्रतिष्ठानों से खाद्य कारोबार प्रतिबंधित किया गया है। दुकानों में पक्के फर्श तथा स्टोर की समुचित व्यवस्था बहाल कर खाद्य पंजीयन प्राप्त करने के पश्चात इन दुकानों से खाद्य कारोबार की अनुमति प्रदान की जायेगी।

Share:

Leave a Comment