enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम की सभा में हुई तेज बारिश, करंट लगने से दो घायलः इंदौर, खरगोन समेत कई जिलों में गिरा पानी...

सीएम की सभा में हुई तेज बारिश, करंट लगने से दो घायलः इंदौर, खरगोन समेत कई जिलों में गिरा पानी...

मध्यप्रदेश (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में 17-18 जून को मानसून की एंट्री हो सकती है। इससे पहले, प्रदेश में प्री-मानसून की एक्टिविटी है। कहीं तेज बारिश हो रही है, तो कहीं आकाशीय बिजली गिरने-चमकने या आंधी का दौर है। शुक्रवार दोपहर को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदल गया। खरगोन, हरदा, इंदौर के महू, सीहोर के आष्टा, खंडवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।

इधर, बैतूल जिले के मुलताई में सीएम डॉ. मोहन यादव की सभा के दौरान तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए लोगों ने वहां लगाए गए होर्डिंग को सिर पर रख लिया। कुछ लोग बारिश से बचने के लिए टेंट में छिपते नजर आए। इसी दौरान वहां करंट की चपेट में आकर एक महिला और बच्चा घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौसम विभाग ने भोपाल, इंदौर समेत 27 जिलों में प्री-मानसून एक्टिविटी का अनुमान जताया है। ग्वालियर, दतिया समेत 9 जिलों में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है।

Share:

Leave a Comment