enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP में कल से शुरू हो रही पीएमश्री हवाई सेवा:50% सस्ती दर पर हो सकेगी यात्रा, रीवा,सिंगरौली समेत 8 शहर शामिल...

MP में कल से शुरू हो रही पीएमश्री हवाई सेवा:50% सस्ती दर पर हो सकेगी यात्रा, रीवा,सिंगरौली समेत 8 शहर शामिल...

मध्यप्रदेश (ईन्यूज एमपी)- एमपी में पीएमश्री हवाई पर्यटन सेवा 13 जून से शुरू होने जा रही है. सीएम मोहन यादव फ्लैग ऑफ करके इस सेवा की शुरुआत करेंगे. इस सेवा के बाद से एमपी के 8 शहर हवाई सेवा से कनेक्ट हो पाएंगे. इन 8 शहरों में पर्यटक हवाई सेवा का लाभ ले पाएंगे. प्रदेश के आठ शहरों से कनेक्ट करेगी. यात्री इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली की यात्रा कर सकते हैं. इस सेवा के शुरू होने से लोगों का टाइम भी बचेगा.

MP के पर्यटन स्थलों से जोड़ेगा
इस हवाई सेवा के जरिए सरकार प्रदेश के पर्यटन स्थलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है. 8 शहरों के लिए 6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट्स के माध्यम से जोड़ा जा रहा है. 13 जून को पहला एयरक्राफ्ट उड़ान भरेगा. पहला एयरक्राफ्ट भोपाल से रीवा-जबलपुर-सिंगरौली के लिए उड़ान भरेगा. सीएम मोहन यादव इसे फ्लैग ऑफ करेंगे.

ये रहेगा शेड्यूल
रीवा से सोमवार और गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल के लिए उड़ानें रहेंगी. ग्वालियर से सप्ताह में दो दिन मंगलवार को इंदौर और भोपाल के लिए, उज्जैन के लिए शनिवार को उड़ानें रहेंगी. उज्जैन शहर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के लिए, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर के लिए और रविवार को इंदौर, भोपाल के लिए उड़ानें रहेंगी. खजुराहो शहर से सप्ताह में केवल एक दिवस शुक्रवार को भोपाल और जबलपुर के लिए उड़ान रहेंगी.

शुरुआत में 30 दिन 50% का ऑफ
शुरुआती 30 दिन तक कुल किराए में 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर रखा गया है. जिसके बाद पर्यटकों के लिए किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के बराबर पड़ेगा. इसके लिए टिकिट बुकिंग ऑनलाइन किए जा सकते हैं. जो फ्लायओला वेबसाइट और ऐप के जरिए की जा सकती है.

समय की होगी बचत
इस सेवा से लोगों के टाइम की भी बचत होगी. भोपाल से रीवा जाने के लिए जहां ट्रेन से 9 से 11 घंटे का समय लगता है. वहीं हवाई सेवा से मात्र 3.30 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. इसी तरह इंदौर से ग्वालियर जाने में ट्रेन से 10-12 घंटे का समय लगता है वहीं हवाई सेवा से मात्र 4.15 घंटे का समय लगेगा.

भोपाल से अलग अलग शहरों का किराया
जबलुपर के लिए 3375, खजुराहो के लिए 5625, उज्जैन के लिए 2085 रुपए, इंदौर के लिए 1500, ग्वालियर के लिए 4125 , इंदौर के लिए 3187 रुपए, रीवा के लिए 9562 रुपए किराया रहेगा.

इंदौर से अलग अलग शहरों का किराया
इंदौर से ग्वालियर के लिए 7312 रुपए किराया रहेगा, वहीं इंदौर से जबलपुर के लिए किराया 4875 रुपए रहेगा, इसी तरह इंदौर से रीवा के लिए किराया 7000 रुपए किराया रहेगा.

बता दें यह किराय फिलहाल प्रमोशन है. जिसमें 50% का ऑफ शामिल है. 15 जुलाई के बाद से फुल किराया लगना शुरु हो जाएगा. इसके बाद इस किराए में सीटों की उपलब्धता और वयस्त दिनों के हिसाब से बदलाव किए जाएंगे.

15 जून को ग्वालियर से होगी शुरुआत
हवाई सेवा को प्रदेश के प्रमुख शहरों को जोड़ा जा रहा है. 13 जून को इसकी भोपाल से शुरुआत हो रही है. वहीं 15 जून को ग्वालियर और फिर 16 जून को उज्जैन से भी हवाई यात्रा की शुरुआत होगी. पर्यटक www.flyola.in पर ऑफर, शेड्यूल और किराया संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.



Share:

Leave a Comment