enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश MP के कई जिलों में बारिश और शहरों में लू चलेगी. विंध्य के इलाके में येलो अलर्ट जारी...

MP के कई जिलों में बारिश और शहरों में लू चलेगी. विंध्य के इलाके में येलो अलर्ट जारी...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे. एक ओर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगीं, तो दूसरी ओर कई जगह लू और गर्म हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में लू का भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अफगानिस्तान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दिखाई दे रहा है. इसके अलावा ऊपरी हवा का चक्रवात पश्चिमी से उत्तर की ओर आ रहा है. उत्तरी गुजरात पर भी एक चक्रवाती हवा का घेरा बनता दिखाई दे रहा है. एक ट्रफ लाइन पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए बांग्लादेश तक जा रही है. इस वजह से अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में नमी बनी है. इसी वजह से प्रदेश का मौसम बदल रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सिंगरौली, सीधी, मऊगंज रीवा, मैहर, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, श्योपुरकलां, मुरैना, भिंड और ग्वालियर में लू चलेगी. यहां मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है. दूसरी ओर, मौसम विभाग ने बालाघाट, मंडला, सिवनी, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अशोकनगर, गुना, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, उज्जैन, इंदौर और भोपाल में आंधी-तूफान और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

कई शहरों में छाए बादल, कई रहे गर्मगौरतलब है कि, 6 जून को भी प्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिले. कई शहरों में बादल छाए रहे, तो कई शहरों में भीषण गर्मी रही. शिवपुरी और दमोह भीषण गर्मी में तपे. इन शहरों में दिन का तापमान 44.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. पृथ्वीपुर और टीकमगढ़ में तापमान 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. नर्मदापुरम, सागर और गना में पारा 43.2 डिग्री था. छतरपुर के बिजावर में तापमान 43.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


­

Share:

Leave a Comment