enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पांचवीं एवं आठवीं के बच्चों को पुनः परीक्षा में सामिल कराने विशेष प्रयास जारी...

पांचवीं एवं आठवीं के बच्चों को पुनः परीक्षा में सामिल कराने विशेष प्रयास जारी...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि कक्षा 05वीं, 08वीं की पुनः परीक्षा 03 जून 2024 से प्रारम्भ है। वार्षिक परीक्षा 2023-24 में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित छात्रों को पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया गया है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुपस्थित छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं परीक्षा में बैठाने का सतत प्रयास सभी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों एवं जन शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
जिले में कक्षा 05वीं में कुल 2406 छात्र एवं कक्षा 08वीं में कुल 4522 छात्र/छात्राएं अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे। इन सभी छात्रों को परीक्षा मे सम्मिलित कराने के लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षकों को प्रत्येक छात्र/छात्राओं को उपस्थित कराने का दायित्व दिया गया है। छात्रों को पुनः परीक्षा की तैयारी के लिए उनके घर-घर जाकर मुहल्ला क्लास संचालित किए गए हैं।
अनुस्थित छात्रों को पुनः परीक्षा में बैठाने के लिए जिला शिक्षा केन्द्र बीआरसीसी एवं जन शिक्षकों द्वारा घर-घर जाकर अभिभावकों को समझाकर परीक्षा में बैठाया जा रहा है। पुनः परीक्षा में अधिकांश वही छात्र/छात्राएं अनुपस्थित हो रहे है जो अन्यत्र कार्य में लगे हुए है और विद्यालय नहीं आना चाहते। परन्तु सभी बीआरसीसी, जनशिक्षकों एवं शिक्षकों द्वारा अथक परिश्रम कर परीक्षा में बैठाया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment