enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय में किया गया वृक्षारोपण...

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय में किया गया वृक्षारोपण...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर एवं मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस दिनांक 05.06.2024 से स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15.08.2024 तक (72 दिवसीय) प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05.06.2024 को जिला न्यायालय परिसर में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री संजीव कुमार पाण्डेय, श्री मुकेश कुमार प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री विकास चौहान तृतीय जिला न्यायाधीश, श्री अभिषेक साहू न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा पौधरोपण किया गया
उक्त कार्यक्रम में श्रीमती सोनम शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री अनिरूद्ध कुमार उचाड़िया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री सिद्धार्थ शुक्ला जिला विधिक सहायता अधिकारी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री बाबूलाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री देवेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री ऋषभ सिंह सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण श्री रूपेन्द्र कुमार मिश्रा, श्री राजेश सिंह, श्री उमाकांत शुक्ला, श्री दीपू नवैत, ईबरार खान उपस्थित रहे।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी श्री संजीव कुमार पाण्डेय ने आमजन को देश में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रभाव को कम करने हेतु प्रत्येक परिवार को कम से कम 05-05 पौधे लगाये जाने तथा उनको संरक्षित करने हेतु संदेश दिया। ताकि आगे आने वाले समय में हम अपने पर्यावरण को बचा सकें एवं आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सके।

Share:

Leave a Comment