सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव के मतों की गणना सम्पन्न हो चुकी है सीधी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के लिये मंगलवार का दिन मंगल साबित हुआ है, उन्होंने कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल को करीब 2 लाख 6 हजार 378 मतों के भारी अंतर से पराजित किया है। जिससे पूरे संसदीय क्षेत्र में आज जश्न का माहौल है। बतादें कि सीधी संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की ओर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा को जीत का प्रमाण पत्र कुछ देर में सौंपेंगे। हालांकि ऑफिशियल घोषणा अभी प्रशासन के ने नहीं की है। आपको बता दे कि भाजपा यहां शुरुआत से ही निर्णायक बढ़त लेकर आगे चल रही थी और यह निर्णायक बढ़त बीजेपी के डॉक्टर राजेश मिश्रा को जीत की ओर ले गई। बता दें कि दोपहर बाद से ही सीधी बीजेपी में जश्न का माहौल छाया रहा और पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अतिशिबाजी कर जीत का जश्न मनाया गया।