enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बड़ी खबर: एमपी की 29 सीटों पर काउंटिंग जारी, छिंदवाड़ा- राजगढ़ में भाजपा आगे, नकुलनाथ-दिग्विजय पीछे...

बड़ी खबर: एमपी की 29 सीटों पर काउंटिंग जारी, छिंदवाड़ा- राजगढ़ में भाजपा आगे, नकुलनाथ-दिग्विजय पीछे...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट मंगलवार यानी आज आएगा। काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जा रहे है। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। आज यानी 4 जून को 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से शुरु हुआ चुनाव प्रचार, 75 दिन तक चला। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात फेज में वोटिंग हुई।

इस बार लोकसभा चुनाव कुल 8360 उम्मीदवार मैदान में थे। जानकारी के मुताबिक इस बार नेशनल पार्टी से 1333, स्टेट पार्टी से 532, गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से 2580 और निर्दलीय से 3915 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।

MP में 10 बजे तक के रुझान खास सीटों के हाल,किस सीट पर कौन आगे...
खजुराहो- बीजेपी के वीडी शर्मा 24965 वोटों से आगे
टीकमगढ़- बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक 24136 वोटों से आगे
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान 1,06,932 वोटों से आगे चल रहे हैं।
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया 12941 वोटों से आगे
भिंड- भाजपा की संध्या टाय सिर्फ 5000 वोटों से आगे
इंदौर- भाजपा के शंकर लालवानी 1,79,897 से ज्यादा वोटों से आगे
भोपाल- भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा 12619 मतों से आगे
रीवा- भाजपा के जनार्दन मिश्रा 14146 वोटों से आगे।
वहीं छिंदवाड़ा- राजगढ़ में भाजपा आगे चल रही है, जिस कारण नकुलनाथ-दिग्विजय पीछे चल रहे है।

सीधी में भाजपा-कांग्रेस में झड़प
EVM में 99 परसेंट बैटरी होने की वजह से BJP-कांग्रेस कार्यकताओं में जमकर झाड़प हो रही है। मौके पर मौजूद प्रशासन दोनों में आपसी सामंजस बनाने की बात कर रहे हैं। सभी EVM मशीनों में 99 पर्सेट बैटरी होने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है।



Share:

Leave a Comment