enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बड़ी खबर: सीधी लोकसभा से बीजेपी के डॉ. राजेश मिश्रा 16462 वोटो से आगे, रीवा सतना व शहडोल से बीजेपी को बढ़त...

बड़ी खबर: सीधी लोकसभा से बीजेपी के डॉ. राजेश मिश्रा 16462 वोटो से आगे, रीवा सतना व शहडोल से बीजेपी को बढ़त...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- आज जैसे-जैसे सूरज ढलता जाएगा वैसे-वैसे परिणाम निकल कर सामने आते जाएंगे और फैसला हो जायेगा कि सीधी से संसद की कुर्सी किसे मिलने जा रही है प्रबल संभावना भाजपा के राजेश मिश्रा और कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल के बीच जताई जा रही है वहीं राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह भी गोंडवाना से चुनाव मैदान में है।

देश में लोकसभा चुनाव के साथ ही सीधी संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में ही मतदान का कार्य पूर्ण कर लिया गया था। कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ कुल 17 उम्मीदवार मैदान में थे और उनके भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होकर संजय गांधी महाविद्यालय में आज ही के दिन के इंतजार में था इंतजार की घड़ियां समाप्त हो चुकी है आज सुबह 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है, और अब धीरे धीरे रुझान ईवीएम से बाहर निकल कर सामने आ रहे हैं।
मतगणना केंद्र से जो रुझान निकलकर सामने आ रहे हैं उसमें सीधी से बीजेपी के डॉक्टर राजेश मिश्रा कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से 16462 वोटो से आगे चल रहे हैं। वही रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी के जनार्दन मिश्रा 13537 वोटो से आगे चल रहे हैं। वही शहडोल लोकसभा सीट से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 29687 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही है। बात करें सपना लोकसभा सीट की तो यहां से बीजेपी के गणेश सिंह 4784 वोटों से आगे चल रहे है।
बतादें कि कुल 17 लोग मैदान में सीधी संसदीय क्षेत्र से कुल 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनमें कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजेश मिश्रा के अलावा पूजन राम साकेत नामें (बब्बू) बहुजन समाज पार्टी, अजय प्रताप सिंह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, श्रीमती तारा देवी सिंह राष्ट्रीय जनसंचार शाह मूलनिवासी पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, रामविशाल ज पार्टी, रामसहाय साहू आपका गणतंत्र पार्टी, श्यामलाल वैश्य जाना पार्टी, संजय नामदेव कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया तथा निर्दलीय प्रसाद वर्मा, दद्दी यादव, दशरथ प्रसाद बैस, भगवान प्रसाद तिवारी, नण सिंह बैस एवं सुनील तिवारी चुनाव मैदान में हैं।



Share:

Leave a Comment