सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना नियत दिनांक 04 जून 2024 को संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी (पुराना भवन) में किया जाना नियत है जिसमें काफी संख्या क्षेत्रीय जन एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। आम जनमानस के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये दिनांक 04.06.2024 को रात्रि 02 बजे से मतगणना समाप्ति तक कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तरफ एवं जमोड़ी से कलेक्ट्रेट तरफ आने जाने वाले समस्त वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्ट्रेट से जमोड़ी तरफ जाने वाले समस्त वाहन अस्पताल तिराहा, गांधी चौक, लालता चौराहा से गोपाल दास रोड होते हुए जमोड़ी तिराहा निकलना सुनिश्चित करेंगे तथा जमोड़ी से कलेक्ट्रेट की तरफ आने वाले समस्त वाहन नया बस स्टैंड जमोड़ी तिराहे से गोपाल दास रोड तरफ से निकलना सुनिश्चित करेंगे तथा भारी एवं मालवाहक वाहन बाईपास का उपयोग करेंगे। कलेक्ट्रेट तरफ से मतगणना स्थल पर जाने वाले प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी एवं पत्रकार जिनका पास जारी है वे अपने वाहन को कन्या महाविद्यालय ग्राउंड में पार्क कर वहाँ से पैदल मतगणना स्थल तक जाएंगे। जमोड़ी तरफ से मतगणना स्थल पर जाने वाले प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी एवं पत्रकार जिनका पास जारी है वे सभी अपने वाहन को संजय गाँधी महाविद्यालय ग्राउंड में पार्क कर वहाँ से पैदल मतगणना स्थल तक जायेगे। मधुरी से कलेक्ट्रेट तरफ आने जाने वाले लोग कन्या महाविद्यालय की बाउंड्री के बगल वाली रोड का उपयोग करेंगे।