सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी स्वरोचिष सोमवंशी तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों अभिषेक कृष्णा (आईएएस) एवं अश्वनी खजूरिया ने आगामी 04 जून को लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 11 सीधी संसदीय क्षेत्र के 04 विधानसभा (चुरहट, सीधी, सिहावल एवं धौहनी) की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना स्थल संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय (पुराना भवन) सीधी का अवलोकन किया। रिटर्निंग ऑफिसर तथा प्रेक्षक द्वय ने विधानसभावार बनाये गये मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष में मतगणना टेबल, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, गणना अभिकर्ता की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल एवं गेजेट्स चेकिंग, स्ट्रॉन्ग रूम मूवमेंट की सीसीटीवी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, गणना के लिए मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपैट स्लीप गणना, परिणाम की घोषणा के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास प्रिया पाठक, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवाएं हिमाशु तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।