enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में मतगणना के संबंध में हुई PC, मीडिया सेंटर तक मोबाइल की रहेगी अनुमति...

सीधी में मतगणना के संबंध में हुई PC, मीडिया सेंटर तक मोबाइल की रहेगी अनुमति...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा दिनांक 04.06.2024 को 11-सीधी संसदीय क्षेत्र लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मतगणना स्थल संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय (पुराना भवन) सीधी में की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी पत्रकार वार्ता में साक्षा की गई। स्ट्रांग रूम दिनांक 04.06.2024 को सुबह 7 बजे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ताओं के उपस्थिति में खोला जायेगा। सुबह 8 बजे डाॅक मतपत्र एवं ई.टी.पी.बी.एस. की मतगणना तथा 8.30 बजे से ई.व्ही.एम. की मतगणना प्रारंभ की जायेगी। मतगणना अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओ, मीडियाकर्मियों के प्रवेश हेतु प्रवेश द्वारा क्रमांक 01 से किया जायेगा तथा मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश द्वारा क्रमांक 02 से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी अधिकृत फोटोयुक्त प्रवेश पासध्परिचय पत्र के आधार पर ही प्रवेश की अनुमति होगी। प्रवेश हेतु फ्लैक्स के माध्यम से निर्धारित रास्तों का चिन्हाकन दर्शित रहेगा। पुलिस अधीक्षक सीधी के नियंत्रण एवं निर्देशन में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा दल की व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन एवं अन्य प्रतिबंधात्मक सामग्री के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल की अनुमति रहेगी।
उन्होने बताया कि मतगणना हेतु विधानसभावार व्यवस्था की गई है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट के लिए कक्ष क्रमांक 7 एवं 8 में 8-8 टेबिल लगाई गई है। इसी प्रकार 77-सीधी के लिए कक्ष क्रमांक 5 एवं 6 में 8-8 टेबिल, 78-सिहावल के लिए कक्ष क्रमांक 3 में 8 टेबिल ईव्हीएम हेतु एवं 4 टेबिल ईटीपीबीएस एवं पीबी आरओ रूम तथा कक्ष क्रमांक 4 में 8 टेबिल तथा 82-धौहनी के लिए कक्ष क्रमांक 1 में 9 टेबिल ईव्हीएम हेतु एवं 4 टेबिल ईटीपीबीएस एवं पीबी हेतु तथा कक्ष क्रमांक 22 में 7 टेबिल ईव्हीएम मतगणना की लगाई गई है।
विधानसभावार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक ई.व्ही.एम. के परिवहन हेतु पृथक-पृथक गैलरी निर्धारित की गई हैं जिसे फ्लैक्स के माध्यम से इंगित किया गया है। इसी प्रकार समस्त 8 मतगणना कमरों में वीडियोग्राफर के साथ-साथ सी.सी.टी.व्ही. के द्वारा ई.व्ही.एम. के मूवमेंट के निगरानी की व्यवस्था है जो उक्त कमरों में एल.ई.डी.टीव्ही. के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा गैलरी, आंगन, भवन के चारों तरफ सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से निगरानी की जायेगी।
गर्मी के दृष्टिगत मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारा क्रमांक 1 एवं 02 के पास ही 01-01 चिकित्सकों की टीम के साथ एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधायें भी आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रहेगी। ग्रीष्म काल को देखते हुये मतगणना स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम एवं नगर पालिका परिषद सीधी को संयुक्त रूप से दायित्व सौपा गया है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में 02-02 कर्मचारियों की पेयजल की उपलब्धता के लिये ड्यूटी लगाई गई है।
संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय के परिसर में मीडियाकर्मियों/रिजर्व दल के लिये अलग-अलग बैठक व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। वर्तमान समय के मौसम को देखते हुये प्रत्येक मतगणना कक्ष में 02-02 बड़े कुलर की व्यवस्था, गणना एजेन्टों एवं कर्मचारियों के लिये प्रवेश द्वार क्रमांक 02 के पास महिला एवं पुरूष के लिये पृथक-पृथक प्रसाधन की व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों/निर्वाचन अभिकर्ता/अधिकारियों के बैठक व्यवस्था मतगणना भवन के अन्दर वाले आंगन में की गई है जिसमें एल.ई.डी.टीव्ही. के माध्यम से समाचार एवं ईव्हीएम के मूवमेट प्रदर्शित किया जायेगा। मतगणना की कार्यवाही प्रेक्षक एवं रिटर्निंग ऑफिसर के नियंत्रण में रहेगी।
वार्ता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मिश्रा सहित जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment