सीधी(ईन्यूज एमपी)- विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर 31 मई को जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्री नीलेश कुमार शर्मा, एसडीएम गोपद बनास सुश्री प्रिया पाठक, जिला पंजीयक श्री अभिषेक सिंह बघेल और जन अभियान के जिला समन्वयक श्री शिवदत्त उरमलिया की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों को तंबाकू मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस रैली में सामाजिक संस्था जनअभियान परिषद, प्रजापति ब्रह्माकुमारी, गुरुकुल, रश्मि दिव्यांग कल्याण, और देवव्रत ग्राम विकास शिक्षा समिति सीधी ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सीधी द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सामाजिक न्याय के सीपी तिवारी, प्रभात शुक्ला, शिवांसु शुक्ला दीपक ,बाल सुधा इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रैली का उद्देश्य जनता को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और नशामुक्त समाज की दिशा में कदम बढ़ाना था। रैली में छात्रों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और तंबाकू विरोधी नारे लगाए। कलेक्टर श्री सोमवंशी ने अपने संदेश में कहा कि "तंबाकू का सेवन न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह समाज और परिवार को भी बुरी तरह प्रभावित करता है। हमें इस गंभीर समस्या के प्रति सजग रहना चाहिए और नशामुक्त समाज की स्थापना के लिए सामूहिक प्रयास करने चाहिए।" अपर कलेक्टर श्री राजेश शाही ने भी रैली में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की दिशा में यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है और सभी को इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। जन अभियान के जिला समन्वयक श्री शिवदत्त उरमलिया ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहभागी संगठनों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के जागरूकता अभियानों की निरंतरता पर जोर दिया।