enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तेज रफ्तार वाहन निर्माणाधीन मकान से टकराया, तीन मजदूरों की मौत...

तेज रफ्तार वाहन निर्माणाधीन मकान से टकराया, तीन मजदूरों की मौत...

मध्यप्रदेश(ईन्यूज एमपी)- बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन सड़क से उतरकर निर्माणाधीन मकान से टकरा गया जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना इंदवार थाना की अमरपुर चौकी अंतर्गत खजुरा नाला के पास और भरौली मोड़ के पास हुई है। इस घटना में वाहन में सवार मनोज सिंह निवासी राजस्थान, परिमल सिंह और लोकेन्द्र सिंह निवासी भिंड की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों ही शवों का पीएम कराने के बाद उन्हें उनकी कम्पनी के लोगों के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि यह तीनों रेत का ठेका चलाने वाली कम्पनी के कर्मचारी थे और रात में खदान से वापस लौट रहे थे।

इस तरह हुआ हादसा
घटना के बारे में जानकारी देते हुए अमरपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि बुलेरो वाहन को काफी तेज गति से चलाय जा रहा था जिससे वह अचानक अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने के बाद बुलेराे सड़क से नीचे उतर गई और लगभग 15 फीट नीचे उतरने के बाद सुरेश जायसवाल के निर्माणाधीन मकान से टकरा गई। वाहन की तेज गति और मकान से टकराने के कारण तीनों सवारों को काफी चोट लग गई जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव उठवाए और उन्हें पीएम के लिए भेज दिया।

भवन की दीवार गिरी
पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुलेरो की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि जब वह सड़क से नीचे उतरने के बाद लगभग 15 फीट दूरी पर बन रहे भवन की दीवार से टकराई तो दीवार भी टूट गई। दीवार में लगभग छह फीट बाई छह फीट का छेद हो गया। बुलेरो दीवार फोड़कर अंदर समा गई थी। पुलिस ने जब वाहन को निकाला तो पता चला कि उसका पूरा बोनट दीवार के अंदर समाया हुआ था। इससे वाहन की रफ्तार का अंदाजा हो जाता है।

Share:

Leave a Comment