भोपाल(ईन्यूज एमपी)- एमपी में भीषण गर्मी का कहर जारी है, मौसम लगातार बदल रहा है। छठे दिन भी नौतपा खूब तपा, प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का असर रहा। तीन दिन से सबसे गर्म रहने वाले निवाड़ी का तापमान थोड़ा कम हो गया है। गुरुवार को 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सीधी जिला सबसे गर्म रहा। दूसरे स्थान पर खजुराहो रहा जहां 47 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। निवाड़ी में तापमान 46.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, लेकिन यहां हल्की बारिश भी हुई। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट भी आई है। भोपाल में 42.4 डिग्री, इंदौर में 39.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.1 डिग्री, जबलपुर में 43.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है। राज्य के प्रमुख शहरों के तापमान को देखा जाए छतरपुर में 46.5 डिग्री, सिंगरौली में 46.3 डिग्री, शिवपुरी में 46 डिग्री, दतिया में 45.8 डिग्री, सतना में 45.7 डिग्री, शहडोल में 45.2 डिग्री और ग्वालियर में 45.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। इन सभी जिलों में लू भी चली। वहीं निवाड़ी के पृथ्वीपुर में पानी गिरा। आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा था। भोपाल वासियों को मिली राहत नौतपा के छठवें दिन गुरुवार को भोपालवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। यहां 42.4 डिग्री तापमान रहा। एक दिन पहले बुधवार को 44.1 की तुलना में तापमान में 1.7 डिग्री की गिरावट आई। दिन में गर्म हवाएं भी नहीं चलीं। गौरतलब है कि पिछले 5 दिन में राजधानी में 2 बार तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था। कहां कितना तापमान सीधी में 48.2, खजुराहो में 47, निवाड़ी में 46.6, छतरपुर में 46.5, सिंगरौली में 46.3, शिवपुरी में, 46 दतिया में, 45.8 सतना में, 45.7 शहडोल में, 45.02 ग्वालियर में, 45.01 कटनी में, 45.01 दमोह में, 45 गुना में 44.5, टीकमगढ़ में 44.5, रीवा में 44.5, उमरिया में 44.4, मंडला में 44.2, सागर में 44, मलाजखंड में 44, रायसेन में 43.8, राजगढ़ में 43.7, अशोकनगर में 43.6, नौगांव में 43.5, जबलपुर में 13.5, नरसिंहपुर में 43.5, खरगोन में 43, छिंदवाड़ा में 42.6, भोपाल में 42.4, सीहोर में 42.4, खंडवा में 42.5, सिवनी में 42 बड़वानी में, 41.7 देवास में 41.4 शाहजहांपुर में 41.2 नीमच में 41. रतलाम में 41.02 उज्जैन में 41 बैतूल में 40.5 और धार में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ इसके अलावा अन्य जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में लू चलने और गरम रात रहने की चेतावनी जारी की है। राजगढ़, गुना, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, सतना, छतरपुर, पन्ना, निवाड़ी, मैहर, दमोह और टीकमगढ़ में लू चलने की ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दमोह और टीकमगढ़ जिलों में गर्म रात रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि खरगोन जिले में लू चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। बारिश का दौर कई दिनों से बारिश को लेकर राहत की स्थिति रहने के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। रीवा और मऊगंज जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, डिंडोरी, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, पांढुर्णा, विदिशा और शिवपुरी जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।