सीधी (ईन्यूज एमपी) जिले की सभी पांचों जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में इन दिनों तथाकथित छुटभैया ठेकेदारों का बोलबाला है कथित सियासी ठेकेदार पंचायतों के निर्माण कार्यों को वह अपनी बपौती मान बैठे हैं । जिले भर की पंचायतों में कराये जा रहे कार्यों में कथित श्रमिक एवं मशीनरी ठेकेदार सक्रिय है एवं उपयंत्रियों एवं सहायक यात्रियों के ऊपर दबाब बनाते हैं कि उनके लेबर मशीनरी ही कार्य में लगाई जावे। ऐसे ठेकेदार श्रमिक एवं मशीनरी कार्य में लगाकर गुणवत्ता विहीन कार्य कराते हैं तथा गुणवत्ता विहीन कार्य के मूल्यांकन करने एवं भुगतान कराने का दबाब बनाते हैं। नहीं करने पर अभद्रता की जाती है। इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराये जा रहे कार्यों में भी लेबर एवं मशीनरी का दबाब बनाकर गुणवत्ता विहीन कार्य कराते हैं। गुणवत्ता विहीन कार्य का मूल्यांकन और भुगतान नहीं किये जाने की स्थिति में घटित घटनाएं आम हो चुकी हैं । बतादें कि आज इन्ही तमाम घटनाक्रमों को लेकर जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा इंजीनियर एशोसिएशन सीधी द्वारा कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी , एसपी डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा एवं आईएएस अधिकारी सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे को अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने का ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है । दरअसल पिछले दिनों RES के एसडीओ रामाश्रय पटेल व सब इंजीनियर अनूप सिंह के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया था , मारपीट व गालीगलौज शासकीय कामकाज में बाधा डालने सम्बंधित शिकायत दो लोगों के विरुद्ध पीड़ित पक्ष द्वारा रामपुर नैकिन थाने में दर्ज कराई गई है । उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जल संवर्धन के लिये नवीन तालाब, चेक डैम और पुरानी जल संरचना के जीर्णोद्वार ग्रामीण कनेक्टीविटी, पी.एम.आवास, जनमन आवास, स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि के महत्वपूर्ण कार्य संपादित किये जा रहे हैं लेकिन विभाग में कार्यरत सभी इन्जीनियर अपने आपको इन दिनों असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति प्रभावित होना स्वाभाविक है। एशोसिएशन द्वारा जिले के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया है कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करायी जाए तथा उक्तानुसार कथित ठेकेदारों को प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाय। आज प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण विकास अभियंता संघ के संरक्षक हिमांशु तिवारी , ज़िला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी , उपाध्यक्ष अखिलेश मौर्य , सचिव अतुल मिश्र , अंकित रस्तोगी कोषाध्यक्ष , वीजेंद्र सिंह सहायक यंत्री कुसमी , सरिता सिंह सहायक यंत्री मझौली , रामाश्रय पटेल सहायक यंत्री रामपुर नैकिन , उपयंत्री अशोक सिंह , jp द्विवेदी , तोषी तिवारी , प्रीति पांडेय , अनित दीपंकर, अजय शर्मा , अनूप सिंह , राकेश सिंह एवं राघवेंद्र द्विवेदी शामिल रहे ।