enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश देखिए प्रदेश की 10 बड़ी खबरें,6 कॉलेजों पर STF ने दर्ज की FIR, आज पंजाब-यूपी में हुंकार भरेंगे सीएम...

देखिए प्रदेश की 10 बड़ी खबरें,6 कॉलेजों पर STF ने दर्ज की FIR, आज पंजाब-यूपी में हुंकार भरेंगे सीएम...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. सीएम मोहन यादव अंतिम दिन चुनावी हुंकार भरेंगे. वे पंजाब और उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे. वे पंजाब के अमृतसर और उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा और दुद्धी विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे. सीएम यादव सुबह 8:20 बजे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन करेंगे. सुबह 9 बजे प्रबुद्ध जनों से चाय पर चर्चा करेंगे. सुबह 11:55 बजे अमृतसर से गोरखपुर पहुंचकर देवरिया रवाना होंगे. दोपहर 12:20 बजे देवरिया में रोड शो करेंगे. दोपहर 3:10 बजे राबर्ट्सगंज लोकसभा की दुद्धी विधानसभा के सोनभद्र पहुंचेंगे.
2- भोपाल: चुनाव परिणाम के पहले कांग्रेस सक्रिय हो गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. उन्होंने उज्जैन लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के दौरान विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र होने के चलते बीजेपी अधिकारियों को प्रभावित कर सकती है. उज्जैन बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है.
3- उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वार के यहां सुबह 9:45 बजे विवाद हो गया. इस विवाद का वीडियो वायरल हो गया है. श्रद्धालुओं और सुरक्षाकर्मियों के बीच मारपीट हुई. श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर में एंट्री बंद होने के बावजूद गार्ड कुछ भक्तों को लेकर प्रवेश कर रहे थे. उन्हें देख दूसरे श्रद्धालु भी प्रवेश करने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता की, मारपीट की.
4- शिवपुरी: शिवपुरी में खुले में शराब पी रहे शराबियों को पुलिस ने खदेड़ा. इससे शराबियों में भगदड़ मच गई. यह वाकया मामला शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र का है. देहात पुलिस की इस मुहीम की उन लोगों ने सराहना की जिनके घर-दफ्तर के आसपास शराबी खुले में बैठकर शराब पीते हैं. बता दें, शराबियों से परेशान लोगों ने देहात थाना प्रभारी से इसकी शिकायतें दर्ज कराई थीं.
5- रतलाम: आलोट एसडीम ऑफिस के बाहर महिला ने जमकर हंगामा किया. उसने खुद के हाथ पर नुकीले औजार से वार किया. महिला 3 साल की बच्ची की कस्टडी चाहती थी. पति से विवाद के चलते वह अलग रह रही थी. इस विवाद के बीच आलोट एसडीएम ने उसे सिविल कोर्ट जाने का आदेश दिया. आदेश सुनकर महिला और उसके परिजनों ने हंगामा किया.
6- रतलाम: रतलाम में आरोपियों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग की हॉकी और चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपियों को शक था कि मृतक का बेटा उनकी शादीशुदा बहन को भगाकर ले गया है. यह वाकया कंसेर गांव का है. कालूखेड़ा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है.
7-नर्मदापुरम: सिंचाई के अभाव में फसल सूखी तो किसान ने उस पर ट्रैक्टर चला दिया. यह वाकया सिवनीमालवा के बिसोनीकला में हुआ. यहां नहर का पानी न पहुंचने की वजह से फसल सूख रही है. इससे परेशान किसान ने खेत बखर दिया. किसानों ने यहां मुआवजे की मांग की है.
8- शाजापुर: काली सिंध नदी में रेत का जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है. खनिज विभाग और प्रशासन ने यहां संयुक्त कार्रवाई की है. प्रशासनिक अधिकारियों ने निछमा गांव में नदी से अवैध रेत ले जाते 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर लीं. कई लोग गाड़ियां लेकर मौके से भाग गए.
9- ग्वालियर: एसटीएफ ने 6 बीएड-डीएड कॉलेज संचालकों पर एफआईआर दर्ज की है. इन सभी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इन्होंने दस्तावेजों में हेरफेर कर मान्यता हासिल की थी. सभी आरोपी कॉलेज संचालकों ने एनसीईटी दिल्ली और जीवाजी यूनिवर्सिटी से मान्यता ली थी. इन कॉलेजों में अंजुमन कॉलेज ऑफ एजूकेशन, सेवढ़ा, जिला दतिया, प्राची कॉलेज ऑफ एजूकेशन, मुंगावली, जिला अशोकनगर, सिटी पब्लिक कॉलेज, शाडोरा, जिला अशोकनगर, मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय, वीरपुर, जिला श्योपुर, प्रताप कॉलेज ऑफ एजूकेशन, बड़ौदा, जिला श्योपुर, आइडियल कॉलेज, बरौआ, जिला ग्वालियर शामिल हैं.
10- निवाड़ी: अवैध रूप से संचालित खदान पर निवाड़ी जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने दो एलएनटी, दो हाइवा, दो जेसीबी, आरओसी मशीन जब्त कर ली. अधिकारियों ने माफिया की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली. यह खदान बबेड़ी जंगल में सातारा नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित हो रही थी. कार्रवाई के दौरान एसडीएम सतीश वर्मा, तहसीलदार एसडीओपी निवाड़ी मनमोहन बघेल, तहसीलदार ओरछा सुमित गुर्जर, नाराई चौकी प्रभारी अर्पित पाराशर, पटवारी अंशुल चतुर्वेदी समेत पुलिस बल मौजूद था।

Share:

Leave a Comment