सीधी(ईन्यूज एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतगणना तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन भी इंदौर से वीडियो कांफ्रेसिंग से जुड़े। वीडियो कांफ्रेसिंग में उप निर्वाचन आयुक्त श्री भादू ने मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि सुरक्षा की सभी व्यवस्थाओं सुनिश्चित कराते हुए आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतगणना का कार्य सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल में पासधारक व्यक्ति ही प्रवेश करें तथा वहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये। वीडियो कांफ्रेसिंग में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी ने सीधी संसदीय क्षेत्र की मतगणना की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। उन्होंने मतगणना कक्ष में डाकमत पत्र, ईटीपीबीएस की गणना तैयारियों के बारे में बताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर प्रिया पाठक, आर पी त्रिपाठी, शैलेश द्विवेदी, एसपी मिश्रा, प्रशांत त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।