enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त...

मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- लोकसभा निर्वाचन 2024 मतगणना दिनांक 04.06.2024 को संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के पुराने भवन में किया जाना है। जिसमें पोस्टल बेलेट मतगणना हेतु टेबल लगाई जाना है तथा प्रत्येक टेबल पर 01 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं ईटीबीपीएस के पोस्टल की स्केनिंग हेतु एक सहायक अधिकारी की नियुक्ति की जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने आदेश जारी कर मतगणना के कार्यों के निष्पादन में रिटर्निंग ऑफिसर की सहायता करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है।

जारी आदेशानुसार विधानसभा 76-चुरहट के लिए शैलेश द्विवेदी ए.आर.ओ. चुरहट एवं राकेश शुक्ला प्रभारी तहसीलदार तहसील चुरहट को ए.आर.ओ. नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नितिन झोड़ नायब तहसीलदार को अतिरिक्त ए.आर.ओ. पोस्टल बैलेट तथा रामप्रताप सोनी नायब तहसीलदार चुरहट को अतिरिक्त ए.आर.ओ. ईटीपीबीएस/पोस्टल बैलेट हेतु नियुक्त किया गया है। विधानसभा 77-सीधी के लिए प्रिया पाठक ए.आर.ओ. सीधी एवं जान्हवी शुक्ला तहसीलदार गोपद बनास सीधी को ए.आर.ओ. नियुक्त किया गया है। निवेदिता त्रिपाठी नायब तहसीलदार गोपद बनास सीधी को अतिरिक्त ए.आर.ओ. पोस्टल बैलेट तथा तीरथ प्रसाद अक्षरिया प्रभारी नायब तहसीलदार सीधी को अतिरिक्त ए.आर.ओ. ईटीपीबीएस/पोस्टल बैलेट हेतु नियुक्त किया गया है। विधानसभा 78-सिहावल के लिए प्रशांत कुमार त्रिपाठी उपखण्ड अधिकारी सिहावल एवं दिनेश तिवारी नायब तहसीलदार सिहावल को ए.आर.ओ. नियुक्त किया गया है। इन्द्रभान सिंह नायब तहसीलदार तहसील सिहावल को अतिरिक्त ए.आर.ओ. पोस्टल बैलेट तथा चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी प्रभारी तहसीलदार सिहावल को अतिरिक्त ए.आर.ओ. ईटीपीबीएस/पोस्टल बैलेट हेतु नियुक्त किया गया है। विधानसभा 82-धौहनी के लिए आर.पी. त्रिपाठी ए.आर.ओ. मझौली एवं राजेश पारस नायब तहसीलदार कुसमी को ए.आर.ओ. नियुक्त किया गया है। दशरथ सिंह तहसीलदार मझौली को अतिरिक्त ए.आर.ओ. पोस्टल बैलेट तथा वाल्मीक साकेत प्रभारी नायब तहसीलदार मझौली को अतिरिक्त ए.आर.ओ. ईटीपीबीएस/पोस्टल बैलेट हेतु नियुक्त किया गया है।

Share:

Leave a Comment