enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जमोड़ी कला व मधुरी में लगी आग धूधक कर जले पेड़ पौधे, देर से पहुंचा फायर बिग्रेड....?

जमोड़ी कला व मधुरी में लगी आग धूधक कर जले पेड़ पौधे, देर से पहुंचा फायर बिग्रेड....?

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिला मुख्यालय से लगे जमोडी कला स्थित निजी बगीचे में आज औचक आग लगने से बांस सहित कीमती इमारती लकड़ियां व हरे पेंड़ पौधे जलकर खाख हो गये हैं , कृषक ब्रम्हदेव गौतम बाबा ने दूरभाष पर इस आशय की जानकारी देते हुये बताया कि नगरपालिका की लापरवाही के चलते तीन घंटे लेट फायर ब्रिगेड मौकै पर पंहुचा है जिस कारण हरे पेंड़ पौधों को बंचाया नही जा सका । हलाकि जमोड़ी थाना प्रभारी विशाल शर्मा का कहना है कि समय पर सूचना भेजकर फायरब्रिगेड हायर कराकर भीषण आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है । जबकि बाबा गौतम ने 3 घंटे के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड पहुंचने की पुष्टि की है ।

उधर मधुरी पबाई में गल्ला गोदाम के समीप आर.पी.द्विवेदी के खेत में आगजनी की घटना के चलते लाखों की छति बताई जा रही है । आज इन दो अलग अलग आगजनी की घटनाओं के पीछे सार्ट सर्किट या फिर भीषण गर्मी मुख्य कारण हो सकता है । कृषक द्वय बाबा गौतम व आर. पी.द्विवेदी ने प्रशासन से नैतिक क्षतिपूर्ति की मांग की है ।

Share:

Leave a Comment