enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कॉलेज चौक से ऑडिटोरियम तक हटाए गए बेजा कब्जे, छुटभैये नेता की शह पर लगाई गई थीं दुकानें

कॉलेज चौक से ऑडिटोरियम तक हटाए गए बेजा कब्जे, छुटभैये नेता की शह पर लगाई गई थीं दुकानें

रीवा (ईन्यूज एमपी)- जिला प्रशासन एवं नगर निगम अमले द्वारा सोमवार को शहर के कॉलेज चौक स्थित विवेकानंद पार्क के बगल से कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉलेज चौक से लेकर केआरके ऑडिटोरियम तक एक छुटभैये नेता द्वारा अतिक्रमणकारियों से दुकान लगाने के नाम पर हफ्ता वसूली की जाती थी।

छुटभैये नेता ने करवाया था अतिक्रमण
बताया गया है कि सत्ता पक्ष से जुड़े इस छुटभैये नेता द्वारा काफी लंबे समय से अतिक्रमण करवाकर अतिक्रमणकारी व्यापारियों से पैसे लेकर संरक्षण दिया जाता था। नगर निगम में अपनी नेतागीरी की धौंस बताकर इस छुटभैये नेता ने न सिर्फ गुमटियां रखवा दी थीं बल्कि अतिक्रमण कारियों ने पक्की फर्श भी बना ली थी। तथा कइयों ने तो बिजली के अस्थाई कनेक्शन भी ले लिए थे और अतिक्रमण की दुकानों से प्रतिमाह हजारों रूपए की कमाई कर रहे थे। जिसे सोमवार को शहर कमिश्नर संस्कृति जैन के निर्देशन पर हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

वहीं नगर निगम का उद्देश्य मुख्य मार्ग में किये गये अतिक्रमण को हटाकर यातायात को बहाल करना था। कालेज चौराहा के आस पास सैकड़ो की संख्या में दुकानो, गुमटियों का जमावड़ा बना लिया गया था जिसके कारण यातायात अवरूद्ध होता था और आवागमन प्रभावित होता था जिसकी शिकायते नगर निगम में की जाती थी। जिला प्रशासन तथा नगर निगम अमले एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई।

बतादें कि इस क्षेत्र में कई कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं। ऐसे में यहां दिन भर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का आवागमन बना रहता है ऐसे में इन अतिक्रमण की दुकानों की आड़ में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था। जहां नशाखोरी में लिप्त युवा देखे जाते थे। वहीं कई बार अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों के आसपास छेड़खानी की घटनाओं की शिकायतें भी मिली हैं।

सोमवार को नपानि द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, नगर निगम कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, यातायात टीआई अखिलेश कुशवाहा, सहायक यंत्री अम्ब्ररीश सिंह, उपयंत्री रमेश सिंह, नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी रावेन्द्र शुक्ला, सुखेन्द्र चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी के साथ पुलिस बल एवं अतिक्रमण अमला मौजूद रहा। वहीं अतिक्रमण विरोधी अभियान निरंतर जारी रहने की भी खबर मिली है।

Share:

Leave a Comment