enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी दुष्कर्म कांड को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन...

सीधी दुष्कर्म कांड को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आदिवासी बालिकाओं के साथ बीते दिनों घटित छात्रवृत्ति के बहाने दुष्कृत्य की घटना से सीधी जिले के आमजन में भारी आक्रोश है जिसके सम्बन्ध में आज युवा नेता व समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी को राज्यपाल के नाम कई बिंदुओं पर ज्ञापन सौंप कर आग्रह किया है कि उक्त मामले में कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में एसी घटना न हो और इसके लिए ठोस कदम उठाये जाए।

राज्यपाल के नाम सौंप गए ज्ञापन में निम्नांकित बिंदु शामिल है -

1. सीधी जिले में आदिवासी बालिकाओं के साथ घटित छात्रवृत्ति के बहाने दुष्कृत्य की यह घटना निहायत ही शर्मनाक एवं पीडा दायक है, इसलिए प्रशासन से हमारी मांग है कि प्रशासन ऑनलाइन संचालित इस प्रकार के जितने भी अवैध रूप से एप्प संचालित है उन्हें तत्काल बंद कराया जाए या साइबर सेल के माध्यम से ऐसे समस्त ऐप पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए।

2.जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि सीधी जिले में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारी के साथ एक सहायक के रूप में महाविद्यालय में महिला अधिकारी या कर्मचारी की भी ड्यूटी लगाई जाए एवं बालिकाओं से संबंधित समस्त प्रकार के दस्तावेजी परीक्षण एवं बालिकाओं को आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के हल के लिए व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप ग्रुप उस महिला अधिकारी या कर्मचारी के साथ ही बनाने के निर्देश दिए जाएं, शेष किसी और के साथ उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप मे जोडा ना जाए।

3. महाविद्यालय प्रबंधन को यह आदेश करें कि महाविद्यालय के लोग किसी भी प्रकार की जानकारी के देने के लिए जो आवेदन में मोबाइल नंबर दर्ज करते है, वह छात्रा का मोबाइल नंबर द्वितीय प्राथमिकता में रखें और प्रथम प्राथमिकता में छात्रा के अभिभावक माता या पिता का मोबाइलनंबर ही दर्ज कराया जाए। जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि समय-समय पर पुलिस विभाग के साइबर सेल के माध् यम से जिले के समस्त महाविद्यालय में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता शिविर आयोजित कराए जाए जिसमें छात्राओं के साथ उनके माता-पिता एवं अभिभावकों को भी शामिल कराया जाए।
5.जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि संपूर्ण जिले भर मेंl एमपी ऑनलाइन से संबंधित जितनी भी दुकानें संचालित है, उनकी समस्त जानकारी प्रशासन के पास हो और ऐसे समस्त दुकान संचालकों को भी निर्देशित किया जाए कि यदि छात्राओं से संबंधित तुनेई भी जानकारी यदि आप कहीं और किसी से भी साझा करते है तो निश्चित रूप से अपराध की श्रेणी में आपको भी शामिल किया जाएगा।

6. जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि वह पुलिस विभाग को आदेशित एवं निर्देशित करें कि प्रतिदिन पुलिस विभाग को आदेशित एवं निर्देशित करें कि प्रतिदिन पुलिस विभाग की महिला उत्पीडन वैन या चेतक वैन अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालय में दिन में कम से कम एक या दो बार विजिट अवश्य करें, जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगो में थोडा सा खौफ बना रहे।

Share:

Leave a Comment