बालाघाट(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में एक ओर जहां भीषण गर्मी का दौर शुरू हैं, वहीं दूसरी ओर तपती गर्मी में वन विभाग द्वारा वनरक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा के तहत 25 किमी की पैदल चाल दौड़ कराई जा रही है. उसी दौड़ में एक अभियार्थी की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि बालाघाट वन विभाग द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 108 प्रतियोगियों ने भाग लिया था. वन आरक्षक भर्ती में पुरुषों को 25 किमी और महिलाओं को 14 किमी पैदल चाल चलना जरूरी है. बालाघाट में वन आरक्षक और क्षेत्र रक्षक भर्ती प्रक्रिया के चलते 25 किलोमीटर दौड़ आयोजित की गई. दौड़ के दौरान एक अभ्यर्थी की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे फौरन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. फिर गोंदिया ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. मामले की होगी जांच 25 मई को सुबह करीब 9:00 बजे यह घटना ग्राम ग्राम गर्रा से वारा (वारासिवनी) के बीच आयोजित की गई पैदल चाल के दौरान हुई. मृतक अभ्यर्थी सलीम पिता रमेश मौर्य शिवपुरी जिले का रहने वाला था. डीएफओ अभिनव पल्लव ने बताया कि वनरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के अलावा डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन, शारीरिक माप और पैदल चाल किया जाता है. डीएफओ का कहना है कि मृतक प्रतियोगी की दो ढाई किमी पैदल चाल बाकी रह गई थी. तभी उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे जिला चिकत्सालय लाया गया था लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए गोंदिया रेफर किया गया. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बरहाल मौत किस परिस्थिति में हुई इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.