enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वकील-पत्रकार और रिटायर्ड IAS- IPS बनना चाहते हैं सूचना आयुक्त... देखें नाम...

वकील-पत्रकार और रिटायर्ड IAS- IPS बनना चाहते हैं सूचना आयुक्त... देखें नाम...

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- मध्यप्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए दिग्गजों की लंबी फेहरिस्त है। मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए सरकार के पास अब तक 59 नाम पहुंचे हैं, जबकि सूचना आयुक्त चनने के लिए 185 नामचीन के साथ कुछ सामान्य लोगों ने भी आवेदन किया है।

प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त सहित आयुक्त के 10 पद स्वीकृत हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सरकार ने आवेदन मांगे थे। अब प्रदेश के कई नामचीन लोगों ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त बनने के लिए रूचि दिखाई है। 4 जून को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें कि टांगठन में अब उप लोकायुक्त का एक रिक्त पद भी भरा जाना है।

जज और पेंशनर्स भी सूची में

मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए प्रोफेसर, अस्सिटेंट रजिस्ट्रार, रिटायर्ड जज, रिटायर्ड आईएएस अफठार, पत्रकार, वकील और शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। एक टोचक नाम ग्राम रोजगार सहायक का है। कुछ पेंशनर्स ने भी आवेदन किए हैं। साथ ही एक छात्र भी मुख्य सूचा आयुक्त बनने की मंशा रखता है।

मुख्य सूचना आयुक्त के 59 पदों के लिए रिटायर्ड आईपीएस विपिन कुमार माहेश्वरी, विजय यादव और मुकेश जैन जैसे अधिकारियों का नाम शामिल है। वहीं, रिटायर्ड आईएएस डी. श्रीनिवास राव ने भी आवेदन किया है। इसी तरह पत्रकारों में विजय मनोहर तिवारी और राहुल सिंह ने अब मुख्य सूचना आयुक्त बनने के लिए रूचि दिखाई है। इससे पहले पीपी तिवारी और सिंह मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्त रह चुके हैं।

हाईकोर्ट पहुंचा था नियुक्ति का मामला

जानकारी के मुताबिक, अप्रैल में राज्य सरकार की ओर से उपमहाधिवक्ता ब्रह्मदत्त सिंह ने हाईकोर्ट को बताया था कि सूचना आयोग में आयुक्तों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। सरकार को 185 आवेदन मिले हैं। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को पूरे मामले में जवाब पेश करने के निर्देश दिए थे।

देखिए सूचना आयुक्त बनने के लिए आए 185 नामों की सूची...

रिजवान अहमद सिद्दिकी, गौरव तिवारी, गोपाल सराठे, नवदीप प्रकाश अग्रवाल, अक्रा उइके, मनोज कुमार पाटिल, कपिल रोकड़े, विष्णु मारन, अजय कुमार गर्ग, वितोष, राहुल कुशवाह, कमल किशोर पाठक, ऋषभ गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, राम प्रकाश कतरोलिया, आशीष सक्सेना, अविनाश शर्मा, रामशरण शर्मा, गंगा मांझी, डॉ. श्रीकांत पांडेय, संदीप कुमार भूषण, राम प्रकाश कतरोलिया, चंद्रशेखर शर्मा, अरुण कुमार सिंह, हरि शरण यादव, दुर्ग विजय सिंह, रमेश कुमार सोनी, संजय कुमार सूर्यवंशी, ओंकार नाथ, डॉ. नीरज कुमार पांडे, विवेक उपाध्याय, गोपाल सिंह गोलेश स्वामी, राम प्रसाद सोनकर, डॉ. कृपाशंकर चौबे, राकेश कुमार श्रीवास्तव, आशीष कुमार, राजीव कुमार खरे, नटेश पाल कुमार, अजीत सिंह, अनुज प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, नासिर मोहम्मद, प्रदीप शर्मा, सिद्धार्थ नारायण, रविंद्र कुमार भद्रहोन, मुकेश रावत, जयश्री कियावत, सुधीर सिवास, रमेश कुमार श्रीवास्तव, माधवेन्द्र शुक्ला, पंकज कुमार जैन, चंद्रशेखर माकोड़े, दुर्गेश कुमरावत, पाऊल संधीर, धर्मेंद्र, मोर्यंकुर प्रसेनजित प्रभात, मुकेश कुमार शुक्ला, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, कमलेश कुमार पांडेय, बृजेंद्र मिश्रा, हरीश कुमार कौशिक, गोकुल प्रसाद पटवा, मुकेश प्रकाश शर्मा, अजीत दुबे, अवधेश कुमार गुप्ता, डॉ. वंदना गांधी, डॉ. सोनल मेहता, रमाकांत दीक्षित, मनोज जैन, विभांशु जोशी, प्रभात कुमार मिश्रा, कल्पना श्रीवास्तव, चतुर्वेदी (रिटा.), मनोज कुमार त्रिवेदी, मोहन सोनी, यक्षेन्द्र सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, विश्वास कुमार भटेले, मदन लाल संचेती, डॉ. श्रीनिवास शर्मा, आलोक नागर, रवीन्द्र झारखरिया, अशोक कुमार वर्मा, रणबहादुर सिंह, रामभरोस गजभिए, विनोद श्रीवास्तव, मोहन गिरि, पूनम सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद इमरान कुरैशी, डॉ. कृष्ण कुमार पटेल, लक्ष्मण कुमार मालवीय, पवन जैन, रविंद्र सक्सेना, विजय नारायण चौबे, प्रमोद कुमार दुबे, योगेश पोरवाल, नरेश कुमार चौबे, तेजपाल सिंह लांबा, प्रमोद भारद्वाज, शुभदा जम्भोरकर, विजय नारायण चोवे, रविंद्र सिंह, हृदयेश दीक्षित, ललित कुमार सोनी, भूपेंद्र सिंह रावत, प्रतीक ब्रहमदेव, डॉ. उमाशंकर पचौरी, संदीप पाटे, संतोष प्रसाद शुक्ला, आनंद कुमार शर्मा, डॉ. नितिन दुबे, जागृति किरार, धर्मेन्द्र वर्मा, भगवान सिंह, रामेश्वर धाकड़, धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, सुधाकर पंडागरे, हर्षित तिवारी, वीरेंद्रकुमार ठक्कर, मोहन पी.तिवादी, राजेश्वर प्रसाद, सुनील कुमार श्रीवास्तव, गुरुदत्त मिश्रा, प्रवीण उड़के, पंकज शर्मा, रामप्रताप सिंह, सरिता वाधवानी, मेघा मुक्तिबोध, अश्वाक अहमद खान, रविंद्र कुमार ओझा, डॉ. मुकेश जैन, संजय मिश्रा, किशोर कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, डॉ. प्रतीभा चतुर्वेदी, गोविंद नामदेव, अशोक अवस्थी, श्यामसुंदरलाल टेकचंदानी, डॉ. सुदीप शुक्ला, मनोज शर्मा, गोविंद नारायण सिंह ठाकुर, रंजना प्रधान, हर्ष विजयवर्गीय, अजय सिंह चौहान, रजनीश पांचाल, सागर चौधरी, राकेश सिंह, रविंद्र सिंह रघुवंशी, राहुल सिंह, सुधीर केएस दीक्षित, धर्मेन्द्र पैगवार, राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार, अनीता तिवारी, महेंद्र नारायण सिंह यादव, पवन शर्मा, अभिषेक सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम प्रसाद, विपिन कुमार माहेश्वरी, डॉ. मंजू शर्मा, शिरीष चंद्र मिश्रा, रेणु तिवारी, डॉ. सविता मिश्रा, मयंक दुबे, विजय शर्मा, डॉ. कपिल शर्मा, आनंद विहारी गुप्ता, उमेश कुमार वैद्य, दीपक तिवारी, अंजू तरियाल, कौशल किशोर चतुर्वेदी, चंद्रशेखर माकोड़े, प्रवीण गुप्ता, विष्णु गर्ग, रिजवान अहमद सिद्दिकी, आसफ खान नायक, एमबी सागर, सलीम अजमेरी, स्वीटी श्रीवास्तव, प्रकाश शुक्ला, योंद्र सिंह।

Share:

Leave a Comment