पन्ना : कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरीशंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव प्रौद्योगिकी ने 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सडक विकास निगम, नगरीय निकाय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी तथा गृह निर्माण मंडल के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का ध्यान रखें। निर्धारित की गई समय सीमा में निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से पूरा कराए। समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर उसकी लागत में वृद्धि होती है। बैठक में सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, मछली पालन, विधि एवं विधायी कार्य भी उपस्थित रही। बैठक में प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों ने निर्माण कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि कई निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक नही है। अधिकारी निर्माण कार्यो की प्रगति की सतत निगरानी करें। सडकों तथा भवन निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करें। जो निर्मााण् कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करते हुए निर्माण एजेन्सी संबंधित विभाग को हेण्डओव्हर करें। बैठक में मंत्री सुश्री मेहदेले ने कहा कि पन्ना कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य 8 वर्षो से जारी है। इनका निर्माण शीघ्र पूरा कराए। उन्होंने राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 75 के पन्ना सतना खण्ड तथा पन्ना बमीठा खण्ड में बन्द निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले की इस प्रमुख रोड में कई स्थानों पर सुधार की आवश्यकता है। इसके निर्माण की तकनीकी बाधा दूर करके निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कार्य आवंटन के अभाव में बाधित था। इसके संशोधित स्टीमेट के अनुसार आवंटन प्राप्त हो गया है। इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2015 तक पूरा करा लिया जाएगा। अमानगंज में महाविद्यालय भवन के प्रथम तल का निर्माण कार्य वर्तमान में बन्द है। इसके लिए पुनः टेण्डर मांगाए गए हैं। हाईस्कूल भवन इटवाखास, राजापुर, पुरैना, मुडवारी, सिमरिया, मोहन्द्रा, हिनौता, मकरी, पिपरियादोन, मदपुरा, लुहरगांव तथा बहरासन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। बैठक में बताया गया कि सलेहा से कल्दा मार्ग में 12 किलो मीटर डामरीकरण किया जा चुका है शेष कार्य प्रगति पर है। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि इटवाखास तालाब, बिलखुरा तालाब, बरवीरा नाला तालाब, सिरस्वाहा बांध, रानीपुर बांध तथा डोभा बांध का निर्माण कार्य प्रगति पर है। बैठक में निर्माण कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई।