enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पहले गंगा पूजन, फिर काल भैरव दर्शन, वाराणसी से पीएम मोदी ने तीसरी बार दाखिल करेगें नामांकन.

पहले गंगा पूजन, फिर काल भैरव दर्शन, वाराणसी से पीएम मोदी ने तीसरी बार दाखिल करेगें नामांकन.

वाराणसी(ईन्यूज एमपी ). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। यह तीसरी बार है जब पीएम मोदी वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार शाम पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहे। उन्होंने पांच किमी लंबा रोड शो तीन घंटे में पूरा किया। पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेना नहीं भूले। उन्होंने आधा घंटे तक पूजा की। यहां पढ़िए लाइव अपडेटप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल करने के बाद वाराणसी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य सहित एनडीए नेताओं से मुलाकात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के बहाने एनडीए ने अपनी एकता दिखाई। कलेक्ट्रेट ऑफिस से बाहर आते समय पीएम और अमित शाह सबसे आगे थे, बाकी नेता पीछे चल रहे थे। पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों में वैदिक आचार्य गणेश्वर शास्त्री भी शामिल रहे। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रोड शो से पहले वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। वह कल लोकसभा इलेक्शन के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। 

Share:

Leave a Comment