जबलपुर(ईन्यूज एमपी ).- जिले के मझगवां थाना अंतर्गत गिदुरहा गांव के पास शुक्रवार रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे खून से लतफत बारातियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को तत्काल इलाज के लिए मझगवां पीएचसी भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी 14 घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रैफर कर दिया गया। बस में करीब 30 से 40 बाराती सवार थे।पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक भंडरा गांव के पाल परिवार के बेटे की शादी बघराजी में तय हुई थी। शुक्रवार रात बारातियों को लेकर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0986 भंडरा से रवाना हुई। रात करीब 10 बजे के लगभग बस गिदुरहा गांव के पास पुलिया पर पहुंची, उसी समय अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई।बस पलटने की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों ने खिडकियों के कांच फोडकर बस में फंसे बारातियों को बाहर निकाला। बारातियों को हाथ-पैर, सिर, पसलियों में गंभीर चोटें आईं। खून से लथपथ बारातियों को मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए मझगवां पीएचसी रवाना किया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल रैफर कर दिया।हादसे में मनोज पाल (44) निवासी भंडरा, रामसेवक पाल (50) भंडरा, हल्ली पाल (43) खंचारी, संदीप नामदेव (35) मझगवां, अनुराग पाल (16) भंडरा, बृजलाल पाल (50) भंडरा, पवन पाल ( 8)कुंदवारा , जुगराज गडारी 59 हरगढ, नरेष पाल (48) दरौली, परसुराम गडारी (70) भंडरा, भकोली राम (85) तलाड, बालाराम गडारी दरौली, गंेदलाल पाल (57) भंडरा, अर्जुन घनकर (23) गल्ला मंडी कटनी घायल हुए हैं, जो मेडिकल में भर्ती हैं।बारातियों के मुताबिक बस का चालक शराब के नशे में था। साथ ही पुलिया के पास बस की रफ्तार अधिक होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।