enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ABBEP सीधी के बैनरतले अलग अंदाज में दिखा भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव ....

ABBEP सीधी के बैनरतले अलग अंदाज में दिखा भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) भगवान श्रीहरि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जी का प्रकटोत्सव अक्षय तृतीया अखिल भारतीय ब्राम्हण एकीकृत परिषद सीधी द्वारा अलग अंदाज में मनाया गया । भगवान परशुराम के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में आज परशुराम की आवश्यकता बिषय पर आधारित कवि संगोष्ठी का आयोजन किया गया । अवतरण दिवस इंजीनियर पंडित एसपी शुक्ल , रिटायर्ड प्राचार्य जे.एन. पाण्डेय , रिटायर्ड बीईओ यज्ञशरण मिश्र , सीधी हास्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आर के तिवारी , समाजसेवी डॉक्टर अजय मिश्र के नेतृत्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वंही ABBEP द्वारा मौजूद साहित्यकार कवियों का सम्मान किया गय ।

बतादें कि सर्वप्रथम भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वर्तमान में भगवान परशुराम की आवश्यकता विषय पर आधारित कविगोष्ठी सीधी के ख्यातिलब्ध साहित्यकार डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस,पं राजबहोर पाठक मनोज, रमाकांत द्विवेदी सावन, विनय मिश्र प्रांजल,सतीश पांडेय सलभ एवं भीमसेन त्रिपाठी भावेश ने उपस्थित सभी विप्रजनों को अपनी कविताओं से मंत्र-मुग्ध कर दिया। परिषद के जिलाध्यक्ष पंडित सचीन्द्र मिश्र द्वारा सबको साथ लेकर चलने की बात कही गई । डॉ अजय मिश्रा एवं प्रियांश शुक्ला रजत द्वारा ब्राह्मण में उत्तम विचार होने की बात कही गई पं रामनरेश मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भीमसेन त्रिपाठी द्वारा किया गया ।
इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से रामशुशील तिवारी रिटायर्ड मैनेजर एसबीआई , एडवोकेट अरुणोदय द्विवेदी ,भोले द्विवेदी,पं मथुरा प्रसाद गौतम, पं सुनील मिश्रा, योगेन्द्र तिवारी , धनंजय पाण्डेय, के के तिवारी मुखिया , ज्ञानेंद्र तिवारी , दीपनरायण द्विवेदी , अमित तिवारी , विनोद सोहगौरा, श्रवण तिवारी, हिमांशु, दुर्गेश,अंबिकेश सहित अन्य विप्रगण मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment