enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नेशनल लोक अदालत विषय पर हुई चर्चा, प्रकरणों पर बनी सहमति

नेशनल लोक अदालत विषय पर हुई चर्चा, प्रकरणों पर बनी सहमति

सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में वर्ष 2024 में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों के क्रम में वर्ष की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11 मई 2024 को जिला न्यायालय सीधी तथा सिविल न्यायालय चुरहट, रामपुर नैकिन एवं मझौली में किया जायेगा। दिनांक 11 मई 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु दिनांक 09.05.2024 दिन मंगलवार को प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत श्रीमती रमा जयंत मित्तल की अध्यक्षता में समस्त मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बीमा कंपनी के अधिवक्तागण तथा आवेदक अधिवक्तागण के साथ प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन किया गया।

उक्त बैठक में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री सुधीर सिंह चौहान, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार, द्वितीय जिला न्यायाधीश राजेश कुमार श्रीवास्तव, तृतीय जिला न्यायाधीश विकास चौहान, तृतीय अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुश्री उर्मिला यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल देवेन्द्र प्रसाद मिश्रा, अधिवक्तागण राजेन्द्र सिंह परिहार, शीतला प्रसाद गुप्ता, राजेन्द्र यादव, अरविंद कुमार गोस्वामी, श्री आशीष गुप्ता, उत्तम सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह चौहान, सूर्यकांत पाण्डेय, सुजाता मिश्रा, अरूण सिंह सेंगर, रामभजन गुप्ता, प्रीतम चैधरी, महेश दयाल पटेल तथा अन्य अधिवक्तागण सहित जिला न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment