enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC में सुनवाई, 

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC में सुनवाई, 

नई दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी बताया है। साथ ही चुनाव प्रचार के लिए जमानत की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रहा है। किसी भी वक्त बड़ा आदेश आ सकता है।कोर्ट ने यह शर्त रखी कि केजरीवाल जमानत पर बाहर जाएंगे, तो किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे। इस पर केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने तत्काल हामी भर दी। ईडी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि वैसे भी केजरीवाल के पास कोई मंत्रालय नहीं है।ईडी की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि हमारे पास अंतरिम जमानत देने का अधिकार है।

ईडी ने केजरीवाल की जमानत का विरोध करते हुए दलील दी कि देश में नेताओं के खिलाफ 5000 से अधिक केस है। केजरीवाल को जमानत देंगे तो सभी के केस पर असर पड़ेगा। इस तरह आम आदमी और एक मुख्यमंत्री में भेदभाव नहीं होना चाहिए

Share:

Leave a Comment