enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्‍य प्रदेश में 9 बजे तक 14.22 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक राजगढ़ में हुई 16.57 फीसदी वोटिंग

मध्‍य प्रदेश में 9 बजे तक 14.22 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक राजगढ़ में हुई 16.57 फीसदी वोटिंग

मध्य प्रदेश(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत नौ लोकसभा क्षेत्रों में हो रही मतदान में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचना शुरू हो गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान कहीं मतदाताओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया, तो कहीं लकी ड्रॉ भी निकाला जा रहा है। बता दे कि इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 127 उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के प्रत्याशी के लिए मतदान करेंगे।ग्‍वालियर कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 1 में बने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना वोट डालकर संविधान प्रदत्त अधिकार का उपयोग अवश्य करें।भिंड लोकसभा क्षेत्र के दतिया में बनाए गए कंट्रोल रूम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार माकिन और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की सतत निगरानी की जा रही है।राजगढ़ में भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर ने मतदान किया।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले की बुदनी विधानसभा के ग्राम जैत स्थित बूथ क्रमांक 26 पर परिवार के साथ मतदान किया।

Share:

Leave a Comment