enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पुरानी सब्जी मंडी स्थित कंपोस्ट खाद मशीन हुई चालू।

पुरानी सब्जी मंडी स्थित कंपोस्ट खाद मशीन हुई चालू।

सीधी(ईन्यूज एमपी)मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी मिनी अग्रवाल ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी स्थित कंपोस्ट खाद मशीन चालू कर दी गई है। सब्जी मंडी से निकलने वाले गीले कचरे को बायो कंपोस्ट मशीन में डाला जाएगा और इससे खाद बनकर तैयार होगी।उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी में यह मशीन लगभग 2 वर्ष पूर्व लगाई गई थी। इस मशीन का उद्देश्य है कि जो गीला कचरा सब्जी मंडी से निकलता है उस कचरे को वही के वही मशीन में डालकर खाद बनाई जाए। इससे बनी खाद का उपयोग पेड़ पौधों आदि में किया जाता है। इस मशीन के चालू होने से सब्जी मंडी से निकलने वाले गीले कचरे का निस्तारण वही के वही हो जाएगा और इससे सफाई में सहयोग भी मिलेगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना के अनुसार जो भी गीला कचरा निकलता है उस कचरे को निस्तारित किया जाना है और इस मशीन के माध्यम से कहीं ना कहीं जो गीला कचरा निकलने वाला स्थान है वहां से खाद बनाकर तैयार की जाएगी और इस खाद का उपयोग पौधरोपण में किया जायेगा।




Share:

Leave a Comment