इंदौर(ईन्यूज एमपी)- इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद भाजपा अन्य विरोधियों के नामांकन वापस करवाने में सफल नहीं हो पाई, लिहाजा इंदौर में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे। इंदौर में कांग्रेस के अक्षय कांति बम सहित 9 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया है। अब 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।गौरतलब है कि सोमवार को अक्षय कांति बम ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद भाजपा के सामने मुख्य चुनौती खत्म हो गई। कांति द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद कुछ निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए और अपने-अपने नामांकन वापस लेने में जुट गए थे।कांग्रेस की चुनौती खत्म होने के बाद लोकसभा चुनाव निर्विरोध जीतने के लिए भाजपा की तमाम नेता एक्टिव हो गए। विधायक रमेश मेंदाला ने सभी प्रमुख निगम के एमआईसी सदस्यों को इस काम में जुटा दिया और मनीष मामा, राजेंद्र राठौर सहित कई नेता नाम वापसी के कार्य में जुट गए, लेकिन सफल नहीं हो सके।