सीधी(ईन्यूज एमपी)- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी वीरेन्द्र जोशी के द्वारा शनिवार दिनांक 27.04.2024 को नवोदय विद्यालय चुरहट जिला सीधी में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार पाण्डेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को भारतीय संविधान, शिक्षा का अधिकार, गुड टच बैड टच की जानकारी दी। साथ ही भारतीय संविधान के अंतर्गत न्यायालय प्रणाली की व्यवस्था से भी अवगत कराया। प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुधीर सिंह चैहान ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक किया एवं मोबाईल फोन के सही एवं सकारात्मक उपयोग के लिए जोर दिया। विशेष न्यायाधीश रमा जयंत मित्तल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकोका संरक्षण अधिनियम 2012 (पाॅक्सो एक्ट) के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि बालकों को यौन उत्पीड़न एवं लैंगिक अपराधों से सुरक्षा प्रदान की गई है। लैंगिक अपराधों के अपराधियों को विशेष न्यायालय द्वारा कठोर दंड देने के प्रावधान है। जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री वीरेन्द्र जोशी ने अपने संबोधन में बड़े ही सरल तरीके से विधि विषय की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम होने पर वाहन न चलाने, बाल विवाह रोकना, सही एवं गलत की पहचान करना, अपराध क्या होता है इसके बारे में जागरूक किया। साथ ही बालकों को उनके भविष्य के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसको अर्जित करने के लिए अनुशासन के साथ कठोर परिश्रम से जुट जाने हेतु प्रेरित किया।